पालमपुर दराट कांड के बाद पालमपुर के मेंजा में जमीनी विवाद के चलते दो परिवारो में लड़ाई, एक ही परिवार के 3 लोग जख्मी, पुलिस जांच में जुटी
पालमपुर में युवती पर हुए दराट प्रकरण अभी शांत नहीं हुआ था और आज सुबह पालमपुर के साथ लगते गांव मेँझा में मदन भाटिया के परिवार पर गांव के ही व्यक्ति ने डंडे से तीन लोगों पर हमला कर दिया जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं घायलों का पालमपुर अस्पताल में इलाज करवाया गया लेकिन डाक्टरों ने तीनों घायलों को टांडा रेफर कर दिया है ।
बताया जाता है कि यह घटना आज सुबह की है और जमीनी विवाद के कारण यह घटना हुई है। घायल मदन ने बताया कि जिस व्यक्ति ने हमला किया है उसने दराट लिया हुआ था और मेरे परिवार पर उसने हमला किया है जिसके कारण मेरेे पिता और पुत्र बुरी तरह जख्मी हुए हैं
पुलिस थाना पालमपुर के एस0एच0ओ0 सुरिंदर ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने 2 हमलावर को थाने में रखा है ओर जांच चल रही है ।