किन्नौर। प्रदेश के कई इलाके इन दोनों भयंकर गर्मी से चीलचीला रहे है वहीं किन्नौर जिला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी होने से लोग ठिठुर रहे है। किन्नौर जिला का एक बहुत ही खूबसूरत पर्यटन स्थल छितकुल जहां शनिवार सुबह से ही बर्फ गिर रही है। इस समय यहां का दिन का अधिकतम तापमान माइनस में दर्ज किया जा रहा है। इसी तरह किन्नौर जिला के नाको, आसरंग, रोपा, हांगो आदि कई इलाकों में भी बर्फबारी का दौर देखा जा रहा है।