प्रदेश में हो रहे छह विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव गगरेट से कांग्रेस हाईकमान द्वारा पूर्व विधायक राकेश कालिया को प्रत्याशी घोषित करते ही कांग्रेस कार्यकर्ता जोश आ गए हैं। शनिवार को टिकट लेकर वापिस विधानसभा क्षेत्र गगरेट पहुंचे पूर्व विधायक ने रोड शो के माध्यम से अपनी ताकत का बखूबी एहसास करवाया। जोश से लबरेज कालिया समर्थकों ने धमाकेदार अंदाज में राकेश कालिया का इस्तकबाल किया। राकेश कालिया के इस्तकबाल के लिए उमड़े जन सैलाब ने यह भी साबित कर दिया कि विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला अब बेहद रोचक होगा। गगरेट विधानसभा क्षेत्र के जिस गांव से भी कालिया का रोड शो गुजरा वहां वहां लोगों ने राकेश कालिया को फूलों मालाओं से लाद दिया। पूर्व विधायक राकेश कालिया ने कहा कि ये लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार को अस्थिर करने का जो षड्यंत्र रचा गया उसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।