पुलिस जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर दबिश की।
पुलिस ने जिला सोलन के धर्मपुर में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। जहां से लोगों को कनाडा में नौकरी देने के नाम पर ठगी की जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने पंजाब के तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि संबंधित आरोपी अभी तक 600 से अधिक लोगों को अपना शिकार बना चुके है। जिनसे करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पुलिस की पूछताछ जारी है। जिसमें कई खुलासे की उम्मीद है। पुलिस जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धर्मपुर अस्पताल रोड पर अवैध रूप से चलाए जा रहे कॉल सेंटर पर दबिश की। इस दौरान कॉल सेंटर में तीन युवक पाए गए
जिसमें गुरप्रीत सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी एकता कॉलोनी बठिंडा पजांब, इंद्रजीत सिंह पुत्र जसवीर सिंह निवासी मिनी सचिवालय रोड़ बठिंडा पंजाब और तीसरा आरोपी गुरप्रीत को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस ने तीनों से 7 मोबाइल फोन व 2 लैपटॉप भी कब्जे में लिए। इस कॉल सेंटर में चार स्थानीय युवतियों को भी नौकरी पर रखा गया था।