धर्मशाला(नरवाणा) : धर्मशाला में चल रहे धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में दो दिन में हुए कुल चार राउंड में भारत सुशांत ठाकुर ने बढ़त बनाई है। वह 63 के स्कोर के साथ ओवरऑल में आगे चल रहे हैं।
यशपाल दूसरे तथा योगराज तीसरे नंबर तीसरे स्थान पर हैं।
महिला वर्ग में भारत की तरन्नुम चार राउंड के बाद पहले, अलिशा दूसरे तथा आस्ट्रिया की पोलिना तीसरे नंबर पर हैं।
टीम कैटागिरी में पायलट अमित कुमार, राजीव ठाकुर, रंजीत सिंह व शिवराज ठाकुर की टीम पहले, यशपाल, अश्वनी ठाकुर, योगराज व मनोज कुमार की टीम दूसरे तथा शिवजीत ठाकुर, सुशांत ठाकुर, अमन थापा व सोहन ठाकुर की टीम तीसरे स्थान पर चल रही है।
बुधवार को हुए राउंड तीन में ओवरऑल में यशपाल पहले, सुशांत ठाकुर दूसरे तथा सुनील कुमार तीसरे स्थान पर रहे।
जबकि चौथे राउंड में नेपाल के अमन थापा पहले, भारत के योगराज दूसरे तथा भारत के ही पवन कुमार नेगी तीसरे स्थान में रहे। लेकिन चार राउंड के कुल अंको के बाद ओवरऑल में मंगलवार तक आगे चल रहे अमन थापा पीछे रह गए हैं।