धर्मशाला(नरवाणा) : धर्मशाला में चल रहे धौलाधार पैराग्लाइडिंग एक्यूरेसी प्री वर्ल्ड कप में अब तक महिला वर्ग में सबसे आगे तरन्नुम ठाकुर चल रही हैं I आज उन्होंने मीडिया से बात की और बताया कि नरवाना साइट टेकऑफ और लैंडिंग के लिए अच्छी है. आने वाले समय में इस साइट पर प्रति एक्यूरेसी वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा सकता है और इस प्रकार के साहसिक खेलों से यहां की स्थानीय जनता का व्यवसाय बढ़ेगा।
अधिक जानकारी के लिए कृपया वीडियो बटन पर क्लिक करें