मंडी (नितेश सैनी)
मंडी के सुंदरनगर उपमंडल के डैहर स्थित श्री शीतला माता मंदिर के प्रांगण में खतरनाक कोबरा सांप निकलने से हड़कप मच गया। ऐसे में यहां पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। कोबरा सांप के निकलने की सूचना मंदिर कमेटी ने डीएफओ सुकेत को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग सुंदरनगर और कांगू की टीम ने सांप को बिना कोई नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रेस्क्यू किया और जंगल में छोड़ दिया। राहत की बात यह रही कि सांप ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
डीएफओ सुकेत राकेश कटोच ने बताया कि वन विभाग को डैहर श्री शीतला माता मंदिर में कोबरा सांप होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसपर टीम ने मौके पर पहुंचकर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करते हुए जंगल में आजाद कर छोड़ दिया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि अगर इस तरह का कोई भी सांप कहीं पर भी दिखाई देता है तो उसे नुकसान पहुंचाने की बजाय वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दें।