कांगड़ा।
दौलतपुर चौक-गगरेट रोड पर बुधवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक महिला और एक गाय की मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि पंजाब के ढोलवाह के बस्सी बजीर का दम्पति अपनी बाइक पीबी 07 सीएफ 9756 पर सवार होकर गगरेट की तरफ जा रहा था और अचानक बाइक के आगे एक गाय आ गई। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही कार अनियंत्रित हो गई, जिससे बाइक सवार महिला वंदना (52) और गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला का पति विक्रम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में सीएचसी दौलतपुर चौक में प्राथमिक उपचार दिलाने के बाद क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रैफर कर दिया। हादसे में आल्टो कार टक्कर के बाद सात फ़ीट नीचे गिर गई और कार के परखच्चे उड़ गए। कार चालक रजत कुमार (26) निवासी दौलतपुर चौक भी घायल हो गया।
उधर, सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी एसआई अजीत सिंह घटनास्थल पर पहुंच गए और लाश को कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी।