चंडीगढ़।
हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर सांसद चुनी गईं कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बदसलूकी की घटना होने का मामला सामने आया है। कंगना रनौत का आरोप है कि सीआईएसएफ की महिला जवान ने उन्हें थप्पड़ मारा है। इस मामले को लेकर कंगना ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना द्वारा किसान आंदोलन में महिला किसानों को लेकर एक बयान दिया गया था। इसी से आहत होकर सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मारा है। कुलविंदर कौर को हिरासत में ले लिया गया है। कुलविंदर को सीओ कक्ष में हिरासत में लेने के बाद पूछताछ की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ द्वारा सीसीटीवी की जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ये घटना वीरवार को दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर हुई है। कंगना को चंडीगढ़ से दिल्ली जाना था। इसी दौरान सिक्योरिटी चेक के दौरान सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर ने इस हरकत को अंजाम दिया। इसके बाद कंगना के साथ चल रहे मयंक मधुर ने कुलविंदर कौर को थप्पड़ मारने की कोशिश की। इस घटना को लेकर कंगना की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई है। घटना के बाद कंगना फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं।