एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत आज धर्मशाला के विधायक सुधीर शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर जदरंगल में पौधारोपणकिया। आज उनके जन्मदिन के अवसर पर धर्मशाला भाजपा पूरे विधानसभा क्षेत्र में 10000 पौधे लगाएगी। भाजपा विधायक सुधीरशर्मा ने इसकी शुरुआत जदरंगल से कर दी है इसके बाद अलग–अलग जगह पर कार्यकर्ता पौधारोपण करेंगे।
बल्ला जदरंगल में लोगों और कार्यकर्ताओं ने केक भी कटवाया.. कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, दी बधाई.