पंचरुखी पुलिस थाने के अंतर्गत झुलसे पुलिसकर्मी जो कि राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा में में इलाज चल रहा है। आज भाजपाप्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने उनका कुशल हाल लेते हुए ,इस अवसर पर उन्होंने मेडिकल कॉलेज में सेवाए दे रहे सभी डॉक्टर एवंस्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दी जा रही विशेष सेवाओं के लिए भी आभार वयक्त किया उन्हें ये हौसला दिया की आप जल्द से जल्द स्वस्थहोकर फिर से ड्यूटी पर लौटेंगे ।
उन्होंने एसपी कांगड़ा से आग्रह किया कि इन पुलिसकर्मियों की देखभाल के लिए ठीक व्यवस्था की जाए, और आगे से उन कर्मचारियोंको इस काम में लगाएं जो कि इस काम के जानकार हों, क्योंकि स्प्रिट केमिकल पेट्रोल से भी ज्यादा खतरनाक होता है।
कपूर ने कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री से भी फोन करके पता किया कि आखिर इन पुलिसकर्मियों के झुलसने का क्या कारणरहा इस पर एसपी कांगड़ा ने कहा कि उप अधीक्षक पालमपुर को एक हफ्ते के अंदर इसकी जांच करके रिपोर्ट देने के लिए कहा गयाहै।