बिलासपुर
15 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। बिलासपुर को नए पर्यटक स्थल के रूप में स्थापित करने केलिए उपायुक्त बिलासपुर के प्रयासों की मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछले कल विधानसभा के पटल से जमकर तारीफ की औरउनके प्रयासों के लिए धन्यवाद भी किया
जिला प्रशासन बिलासपुर गोविंद सागर झील में क्रूज व शिकारा लांच करने की तैयारी में है। ऐसा कम ही मौका आता है जब प्रदेश केमुख्यमंत्री ने विधानसभा के पटल से किसी जिला के उपायुक्त की इस तरह तारीफ की हो।
मंडी भराड़ी बनेगा पर्यटन का हब
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक के अनुसार किरतपुर–नेरचौक फोरलेन पर मंडी भराड़ी पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा। बीबीएमबी की परमिशन मिलने के बाद अगली कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मंडी भराड़ी में झील पर जिपलाईन तैयारकी जाएगी जबकि स्काई वॉक ब्रिज निर्मित करने की भी योजना है। इसके साथ ही वे–साईड एम्युनिटीज विकसित कर पर्यटकों के लिएरेस्तरां व अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं, बिलासपुर की इकोनोमी में भी ग्रोथआएगी।
उपायुक ने बताया कि बिलासपुर में मानव निर्मित गोविंद सागर झील और कोल डैम पूंजी के रूप में जिला के पास है जिसका इस्तेमालकर बिलासपुर को एक पर्यटक स्थल बनाया जाएगा। जिला बिलासपुर में पर्यटक गतिविधियां धीरे–धीरे शुरू हो रही है और आने वालेकुछ वर्षों में बिलासपुर में पर्यटन गतिविधियां केरल और गोवा के तर्ज पर विकसित होगी। फोरलेन के साथ लगता मंडी भराड़ी का क्षेत्रजिला बिलासपुर में पर्यटन का हब होगा । उपायुक्त बिलासपुर ने बताया कि कुछ ही दिनों में कोल डैम में भी वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीजको शुरू करने के लिए टेंडर करवाया जाएगा।
बिलासपुर के उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि गोबिंदसागर झील में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज जल्द ही शुरू की जा रही हैंजिसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अब इन्हें अंतिम रूप दिया जा रहा है। अगले दस से पंद्रह दिनों में कू्रज व शिकारायहां पहुंच जाएंगे। अभी तक जैट स्की, हाईटैक मोटरबोटें और रेस्क्यू बोट्स इत्यादि बिलासपुर पहुंच चुकी हैं। उन्होंने बताया कि झील मेंपर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तो वहीं, ज्यादा से ज्यादा लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने बतााय कि पंद्रह सितंबर तकजलाशय में वाटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन उसके बाद यह एक्टिविटीज आरंभ हो जाएंगी। यह जिलाप्रदेश का ऐसा पहला ही जिला है जहां गोबिंदसागर झील के साथ ही कोलडैम में भी क्रूज व शिकारा देखने को मिलेंगे और झील कीलंबी सैर का आनंद उठाया