धर्मशाला
तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने कहा कि वह 110 साल तक इस विश्व के साथ रहेंगे जो की तिब्बतियों सहित भारतीयों के लिए भी खुशीकि बात है। इस विशेष पूजा में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, तिब्बत के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग, तिब्बती संसद और सीटीए के तमामअधिकारी मौजूद रहे
धर्मगुरु दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज स्थित बौद्ध मंदिर मेंविशेष पूजा अर्चना करवाई इस दौरान अरुणाचल प्रदेश के लोगों सहित विदेशों से धर्मशाला पहुंचे पर्यटकों ने भी इस पूजा में भाग लियावहीं इस पूजा अर्चना से पहले बौद्ध मंदिर में उपस्थित लोगों को अरुणाचल प्रदेश की संस्कृति से भी रूबरू होने के मौका मिला इसविशेष पूजा में अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री, तिब्बत के राष्ट्रपति पेंपा सेरिंग, तिब्बती संसद और सीटीए के तमाम अधिकारी मौजूद रहेतिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा भी इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने निवास स्थान से बाहर निकले और हजारों की संख्या मेंदलाईलामा का इंतजार कर रहे बौद्ध भिक्षुओं को दलाईलामा ने अपना आशीर्वाद दिया इसके उपरांत तिब्बती दलाई लामा इस विशेषपूजा में भाग लेने के लिए बौद्ध मंदिर में चले गए जहाँ पर तिब्बती धर्मगुरु ने पूजा में भाग लिया और पूरे विश्व मे शांति कायम रहे उसकेलिए भी प्रार्थना की इस पूजा का सीधा प्रसारण रेडियो की फ्रीक्वेंसी पर 12 अलग–अलग भाषाओं में किया गया ताकि जो बौद्ध भिक्षुबौद्ध मंदिर मैक्लोडगंज में नहीं पहुंच पाए हैं वह घर पर बैठे रेडियो के माध्यम से इस पूजा अर्चना में भाग ले सकें।