प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत मीराबाई को उनकी जयंती पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने उन्हें भगवान कृष्ण की अद्वितीय भक्त बताया और कहा कि उनके पद हर घर की शोभा बढ़ाते हैं और उनका जीवन समाज के लिए प्रेरणा है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त मीराबाई का जीवन हमारे समाज के लिए प्रेरणा है। उनके भजन और दोहे आज भी घर-घर को श्रद्धा और भक्ति से सुशोभित करते हैं। उनके जन्म-जयंती पर मेरे परिवारजनों को शुभकामनाएं।”