हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र,धर्मशाला में आज से इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज हुआ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय के निदेशक डी.पी वर्मा द्वारा किया गया।
इंटर डिपार्टमेंट बैडमिंटन प्रतियोगिता में अलग-अलग विभागों से 40 लड़के और 16 लड़कियां भाग ले रही हैं।
प्रतियोगिता के शुभ अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक डीडी वर्मा ने कहा विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिताएं करवाकर उन्हें मंच देने का काम कर रही है, उन्होंने कहा युवा खेलेगा तभी नशे से दूर रहेगा युवा।
बैडमिंटन प्रतियोगिता दो दिवसीय रहेगी आज के दिन नॉकआउट मैच रहेंगे कल क्वार्टर फाइनल,सेमी फाइनल और फाइनल के मुकाबले में रहेंगे।
विश्वविद्यालय के खेल सह निदेशक अश्विनी लखनपाल ने बताया विश्वविद्यालय हर वर्ष विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के अंदर करवाती, उन्होंने कहा यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को मंच देने का काम करती है और विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच देना का काम करती है छोटे छोटे मंचो से ही खिलाड़ी बड़े स्तरों का सफर तय करते हैं।।
उन्होंने कहा इससे पहले विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता और कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन करवाया था। उन्होंने कहा इन प्रतियोगिताओं का करवाने के पीछे का मकसद छात्रों को नशे से दूर और खेलकूद के प्रति जागरूक करना है।
हि.प्र.विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र,धर्मशाला खेल समिति के संयोजक डॉ.संजीव डडवाल,सह सयोजिका डॉ.भावना,डॉ. दिव्या गुप्ता,डॉ.किशोर, डॉ. हेतराम,कंचन वाला,डॉ.संदीप धीमान,डॉ.रोहित ठाकुर, लाइब्रेरियन दिलावर जी इस प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।