हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मंगलवार को 10वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है परीक्षार्थी एचपीबीओएसई आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं मैट्रिक परीक्षा में कुल 74.61 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं इस बार के परीक्षा परिणाम में प्रदेश भर में अधिकतर लड़कियां मेरिट सूचि पर है।
मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा व सचिव विशाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष कुल 91130 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 67988 छात्र पास हुए और 12613 छात्र फेल रहे उन्होंने कहा इस साल, जिला हमीरपुर के नादौन की रिधिमा शर्मा ने स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 700 में से 699 अंक और 99.86 प्रतिशत अंक हासिल करके टॉप किया है वहीं कांगड़ा की कृतिका शर्मा ने 698 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और उन्हें 99.71 प्रतिशत अंक मिले तीसरे स्थान पर बिलासपुर का शिवम शर्मा, शिमला की धृति टेगटा और कांगड़ा का रुशिल सूद हैं जिन्होंने 697 में से 700 स्कोर किया है हिमाचल प्रदेश 10वीं बोर्ड परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक प्रदेश भर में बनाए गए 2258 परीक्षा केंद्रों में ली गई थी।