धर्मशाला
पूर्व केंद्रीय मंत्री, हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद व भाजपा सदस्यता अभियान के अन्तर्गत हिमाचल के 6 संगठनात्मक ज़िले केपालक अनुराग सिंह ठाकुर ने विश्व की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी भाजपा के सदस्यता अभियान के अन्तर्गत आज धर्मशाला, शाहपुरऔर फतेहपुर मंडल में सदस्यता के निमित्त प्रवास किया
अनुराग ठाकुर ने कहा” भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो सदा भारत, भारत के लोग व भारतीयता के सशक्तिकरण व उत्थानके लिए अपनी स्थापना के प्रथम दिन से ही कार्यरत है मेरा आपसे अनुरोध है राष्ट्र नवनिर्माण के महाअभियान में आप भी भागीदार बनें, भाजपा के सदस्य बनें भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है, जो अपनी पार्टी संविधान का अनुसरण करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं कापालन करते हुए अपने कार्य का विस्तार कर रही है और जनता की आशाओं, आकांक्षाओं की कसौटी पर ख़ुद को साबित भी कर रही हैअनुराग सिंह ठाकुर ने कहा भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही, साथ ही सभी राजनीतिक दलों में अनूठी पार्टी हैआज भारत के 1,500 से अधिक राजनीतिक दलों में कोई भी दल लोकतांत्रिक तरीके से विश्वास और खुलेपन के साथ हर 6 साल केबाद अपने सदस्यता अभियान को नहीं करता है ऐसा केवल और केवल भाजपा ही करती है हमारी पार्टी में कार्यकर्ता महज सदस्यता काएक अंक नहीं, बल्कि हमारे यहां कार्यकर्ता एक जीवंत इकाई, विचारधारा का वाहक, कार्य–संस्कृति का पोषक और हमारे कार्यकर्तासरकार और संगठन के बीच में कड़ी का भी काम करते हैं, जो सरकार को हमेशा जनता के साथ जोड़कर रखता है”
अनुराग ठाकुर ने कहा जम्मू–कश्मीर में कांग्रेस पार्टी के साथी उमर अब्दुल्ला 370 ख़त्म करने की बात करते हैं राहुल–खरगे जी जवाबदें, क्या वो जम्मू–कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी कराना चाहते हैं? मोदी ने कश्मीर से 370 ख़त्म किया, तो आज गांधी परिवारवादियों में छुट्टियाँ मना पा रहा है और अब कांग्रेस–नेशनल कांफ्रेंस 370 फिर लागू करके जम्मू–कश्मीर को फिर सेअराजकता–आतंकवाद–अलगाववाद की आग में झोंकना चाहते हैं जम्मू–कश्मीर ने दशकों तक गांधी–अब्दुल्ला परिवार की ग़लतियों कादंश झेला है, कितने परिवार उजड़ गये, कितने ही सैनिक शहीद हो गये, आर्थिक विकास में जम्मू–कश्मीर पिछड़ गया मोदी के नेतृत्व मेंजम्मू–कश्मीर ने अब विकास और अमन का स्वाद चख लिया है इसलिए अब गांधी–अब्दुल्ला परिवार के झाँसे में नहीं आयेगा और फिरयहाँ भाजपा की सरकार बनाएगा।
हिमाचल में ताजा संजौली और मंडी प्रकरण पर बोलते हुए ठाकुर ने कहा संजौली में हिंदूवादी संगठनों ने आख़िर ऐसा क्या गुनाह करदिया कि कांग्रेस सरकार को बल प्रयोग करने जरूरत पड़ रही है क्या कांग्रेस राज में अब हिंदू समाज अपनी माँगों को लेकर विरोधप्रदर्शन भी नहीं कर सकता हैं