डलहौजी की ग्राम पंचायत नडल के जुतराहण पोलिंग स्टेशन के मतदाताओं ने अभी तक सड़क व स्वास्थ्य सुविधा न मिलने चलते आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों ने अपने इस फैसले की जानकारी गुरुवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल को भी दे दी है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि जुतराहण जम्मू कश्मीर राज्य से सटा सीमांत क्षेत्र है।जुतराहण के लिए सड़क न होने के चलते आज भी ग्रामीणों को सात से आठ किलोमीटर का पैदल सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सड़क सुविधा को लेकर अभी तक महज आश्वासन ही मिलते आ रहे हैं। इसके साथ ही सीमांत क्षेत्र में स्वास्थ्य संस्थान भी अभी तक नहीं खुल पाया है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने वर्ष 2014 के चुनावों के बहिष्कार का ऐलान किया था। लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद यह फैसला वापस ले लिया था। मगर बड़े खेत का विषय है कि अभी तक ग्रामीणों की सड़क सुविधा की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसके चलते अब ग्रामीणों ने लोकसभा चुनावों के बहिष्कार का फैसला लिया है।