बिलासपुर : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर एम्स में नई सेवाओं रेडिएशन कैंसर विज्ञान (ऑन्कोलॉजी), 128 स्लाइस सीटी स्कैनर, लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया। उन्होंने विश्राम सदन की आधारशिला भी रखी। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद रहे।
गणमान्य व्यक्तियों ने मुख्य अस्पताल भवन में कार्डिएक कैथ लैब, सीसीयू, सीएसएसडी और लॉन्ड्री का भी दौरा किया, जिसका उद्घाटन हाल ही में भारत सरकार के माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया था।
इस अवसर पर पावरग्रिड के मुख्य प्रबंध निदेशक रवींद्र कुमार त्यागी, पावरग्रिड के निदेशक (कार्मिक) डॉ. यतींद्र द्विवेदी और एम्स बिलासपुरव पावरग्रिड के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।