प्रदेश में नशा तेज़ी से युवा पीढ़ी को अपनी गिरफ़ में लेता जा रहा है। नशे के प्रचलन पर रोक लगाने के मकसद से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मानव सेवा समिति चौपाल एनजीओ के साथ मिलकर शिमला नगर निगम के सभी वार्डों में जागरूकता अभियान चला रहा है जिसके माध्यम से युवाओं को नशे के कुप्रभावों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी चरण में आज शिमला के रोटरी क्लब में किशोरों द्वारा नशीली दवाओं के उपयोग की रोकथाम के लिए समुदाय आधारित सहकर्मी के नेतृत्व में हस्तक्षेप विषय पर एक कार्यशाला का भी एनजीओ द्वारा आयोजन किया गया।
शिमला ज़िला कल्याण अधिकारी केवल राम चौहान ने कहा कि नशा प्रदेश में कोविड से भी ज्यादा तेजी से फैलता जा रहा है जिसकी रोकथाम के लिए सरकार के साथ समाज के हर वर्ग को आगे आना होगा वरना युवा पीढ़ी को बचा पाना मुश्किल हो जायेगा। किशोरों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए मानव सेवा समिति चोपाल के साथ मिलकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग शिमला नगर निगम के सभी वार्डों के स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। आज की कार्यशाला में भी इसी को लेकर सभी की भागीदार सुनिश्चित करने को लेकर मंथन हुआ है।
वहीं मानव सेवा समिति चौपाल के स्वयं सेवक केशव राम ने बताया की संस्था नशे के खिलाफ़ कार्य कर रही है और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के साथ मिलकर शिमला शहर में नशे के प्रति किशोरों को जागरूक किया जा रहा है। नशे के दलदल में लड़कियां भी फस रही है ऐसे में माता पिता के अलावा समाज के अन्य लोगों को भी अभियान चलाना होगा तभी युवा पीढ़ी को बचाया जा सकता है।