शहर के जगलो को साफ करने का नगर निगम ने उठाया बीड़ा,स्कूली बच्चों के साथ शुरू किया सफाई अभियान,नवबहार से राजभवन तक 4 टन कूड़ा किया एकत्रित,महापौर ने खुद उठाया झाड़ू
शिमला शहर के जंगलों में कूड़े के अंबार लगे हुए है। लोग कूड़ा शहर के जगलो में फेंक रहे है। वही अब जंगलों से कूड़ा साफ करने का नगर निगम द्वारा अभियान शुरू कर दिया है जिसमे स्कूली बच्चों के साथ स्थनीय लोगो को शामिल किया जा रहा है। शनिवार को नवबहार से राजभवन तक सफाई अभियान चलाया गया जिसमें सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों के साथ महापौर उप महापौर सहित पार्षदो ओर स्थानीय लोगो ने जंगलों में पड़े कूड़े को उठाया और इस दौरान दो बड़े टिप्पर जिसमे करीब चार टन कूड़ा एकत्रित किया।
स्कूली छात्रों ने इस दौरान शहर वासियों ओर पर्यटको से शहर के जंगलों में कूड़ा न फेकने की अपील की। छात्रों ने कहा कि ये बड़े शर्म की बात है कि यहाँ जंगलों में लोग शराब की बोलते ओर चिप्स के पैकेट खुले में फेंक रहे है और पर्यावरण को नुक्सान पहुचा रहे है। शिमला शहर सभी का है इसको साफ सुथरा रखने दायित्व भी सभी का है लोगों को खुद सामने आना चाहिए और सफाई करने के साथ ही जंगलों में कूड़ा नही फेकना चहिए।
वही नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर के जंगलों को साफ करने का अभियान शुरू किया गया है और आज ना बाहर से राजभवन तक यह अभियान चलाया गया है जिसमें स्कूली बच्चे सफाई कर्मियों के साथ स्थानीय लोग शामिल हुए हैं उन्होंने कहा कि शहर के जंगलों में लोग खुले में कूड़ा फेंक दे देते हैं जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और सुंदरता पर भी है और दाग है । सफाई कर्मी तो सफाई करते हैं लेकिन लोगों की भागीदारी भी इसमें सुनिश्चित हो इसको लेकर ही स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों को लेकर यह सफाई अभियान चलाए जा रहे हैं और आने वाले दिनों में भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाकर खासकर जंगलों में पड़े कूड़े को साफ किया जाएगा ।