धर्मशाला (सिद्धिविनायक डेस्क)।
लोकसभा चुनाव 2024 के घोषित नतीजों में भारतीय जनता पार्टी ने क्लीन स्वीप करते हुए इंडी गठबंधन को आइना दिखा दिया है। दिल्ली की सबसे हॉट सीट उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी ने कांग्रेस के कन्हैया कुमार को 1,25,330 मतों से करारी शिकस्त देकर अपने गढ़ को बचा लिया है। बताते चलें कि उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है और इस बार के लोकसभा चुनाव में यह मुकाबला काफी दिलचस्प बताया जा रहा था क्योंकि इस सीट पर मुकाबला भाजपा बनाम वामपंथ विचारधारा के बीच रहा। बेशक कन्हैया कुमार ने यह चुनाव कांग्रेस पार्टी से लड़ा, लेकिन कन्हैया कुमार की पहचान वामपंथी नेता के तौर पर है।
राजधानी दिल्ली में बीजेपी को शिकस्त देने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस ने ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत हाथ मिलाया, लेकिन केजरीवाल के दिल्ली वालों ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन को एकदम सिरे से खारिज कर दिया। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 4 तो कांग्रेस ने 3 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।
चांदनी चौक लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रवीण खंडेलवाल ने अपने प्रतिद्वंदी को 89325 मतों से पराजित किया जबकि उत्तर पूर्वी दिल्ली से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज तिवारी ने 131881, नई दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने 77432, पूर्वी दिल्ली से बीजेपी हर्ष मल्होत्रा ने 85859, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी योगेंद्र चंदोलिया ने 280526, पश्चिमी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत ने 183095 और दक्षिण दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी को 124333 मतों से पराजित किया।