चंडीगढ़।
चंडीगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष तिवारी ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार संजय टंडन को महज 2504 मतों के अंतर से पराजित कर दिया। 15 राउंड में हुई मतगणना में मनीष तिवारी को 2,16,657 वोट मिले, जबकि संजय टंडन को 2,14,153 वोट।
बताते चलें कि इस चुनाव में दोनों उम्मीदवारों की में कांटे की टक्कर देखने को मिली। बताते चलें कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछले दो लोकसभा चुनाव में लगातार चंडीगढ़ से जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार भाजपा ने दो बार की सांसद किरण खेर को टिकट नहीं दिया था। सीट बंटवारे के चलते कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने चंडीगढ़ में मिलकर चुनाव लड़ा और सीट कांग्रेस को दे दी, जबकि आम आदमी पार्टी ने उसका समर्थन किया।
भाजपा ने जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक दिवंगत बलरामजी दास टंडन के बेटे संजय टंडन (60) को सांसद किरण खेर के स्थान पर उम्मीदवार बनाया था, जबकि कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता तिवारी (58) को मैदान में उतारा। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलेपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) का हिस्सा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने इस बार गठबंधन में चंडीगढ़ से चुनावल;लड़ा, लेकिन “आप” ने यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतार कर यह सीट कांग्रेस की झोली में डाल दी थी।