दिल्ली।
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों की तस्वीर साफ होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया है। इस बीच बुधवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे और मंत्रिपरिषद सहित अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया, जिसे राष्ट्रपति ने स्वीकार कर लिया है।
सूत्रों के मुताबिक 8 जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें।