धर्मशाला, 28 सितंबर। जिला परिषद की त्रैमासिक बैठक जिला परिषद के सभागार में जिला परिषद अध्यक्ष रमेश बराड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें जिला योजना समिति के लिए 19 सदस्यों का चयन किया गया। यह जानकारी सचिव जिला परिषद एवं जिला पंचायत अधिकारी नीलम कटोच ने देते हुूए बताया कि बैठक में पंचायती राज संस्थाओं में सोलर लाइट्स लगाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा हिम उर्जा विभाग के अधिकारियों द्वारा विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई। बैठक में विभिन्न विकास कार्यों को लेकर भी विभिन्न विभागों से जानकारी मांगी गई तथा विकास कार्यों को समयबद्व पूरा करने के दिशा निर्देश भी दिए गए। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त उपायुक्त गंधर्वा राठौढ़ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा जिला परिषद के सदस्य उपस्थित थे।सोलर लाइट्स लगाने को लेकर जिला परिषद कांगड़ा सदस्य हिम उर्जा विभाग के अधिकारियों से नाराज Iचर्चा किए गए अन्य मुद्दों में जिला परिषद हॉल की निर्माण लागत, सड़क की आवश्यकता, चिकित्सा सहायता आदि शामिल थे