लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां लगातार तेज हो रही है भाजपा के बाद अब कांग्रेस की तरफ से युवा कांग्रेस ने मोर्चा संभालते हुए केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वीरवार को ऊना जिला मुख्यालय के सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी नमन केडिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर एक तरफ जहां कांग्रेस हाई कमान द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश और कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई वहीं लोकसभा चुनाव में केंद्र सरकार की 10 साल की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। युवा कांग्रेस के संसदीय क्षेत्र प्रभारी नमन केडिया ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जनसेवक के रूप में राजनीति में आए थे लेकिन अब वह खुद को सेलिब्रिटी समझने लगे हैं और इसका हिसाब चुकता करने के लिए जनता पूरी तरह से तैयार बैठी है।
लोकसभा चुनाव की आहट नजदीक आते-आते राजनीतिक गतिविधियां जोर पकड़ने लगी हैं। भाजपा द्वारा चुनाव को लेकर पहले से ही कई कार्यक्रम संचालित किया जा रहे हैं लेकिन अब कांग्रेस की तरफ से युवा कांग्रेस ने चुनाव प्रचार की कमान संभाल ली है। वीरवार को ऊना के सर्किट हाउस में युवा कांग्रेस की अहम बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस प्रभारी नमन केडिया ने की। इस मौके पर उन्होंने पार्टी हाई कमान द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश और आगामी कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। इस मौके पर युवा कांग्रेस के संसदीय क्षेत्र प्रभारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 21 साल से राजनीति में है और हमीरपुर संसदीय क्षेत्र का सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन वह अब अपने आप को एक जनसेवक की बजाय एक्टर समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि जनता अनुराग ठाकुर को घर बिठाने का मन बना चुकी है और आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी नाकामियों का सबक सिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में अनुराग ठाकुर ने कुल सात बार हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता की आवाज संसद सदन में उठाई है। जबकि हिमाचल प्रदेश के हितों की पैरवी करने में वह पूरी तरह नाकाम रहे। संसदीय क्षेत्र के युवा कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि मौजूदा प्रदेश कांग्रेस सरकार ने हजारों युवाओं को नौकरियां दी हैं डेढ़ साल में यह आंकड़ा 21000 को पार कर चुका है और आने वाले 1 साल में यही आंकड़ा 50000 से पार होगा।