जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में अनइप्लाइड कांगड़ा एयरपोर्ट टैक्सी आपरेटर यूनियन के सदस्यों ने शुक्रवार को उपायुक्त कांगड़ा को ज्ञापन सौंप कर कहा कि एयरपोर्ट आथोरिटी द्वारा पालमपुर टैक्सी यूनियन को दे दिया है ऐसे में अब अनइप्लाइड कांगड़ा एयरपोर्ट टैक्सी आपरेटर यूनियन के सदस्यों को अपने परिवार के पालन पोषण करने की चिंता सताने लग पड़ी है वहीं अगर एयरपोर्ट विस्तार के लिए भूमि यहां के स्थानीय लोगों को उजाड़ कर ली जा रही है तो ऐसे में एयरपोर्ट के अंदर काफी समय से टैक्सी का काम करने वाले लोगों को व उनके परिवारों को मिलना चाहिए जो की विस्थापित होने की कगार पर पहुंच गए है ओर साथ ही बेरोजगारी का दंश भी अब इन लोगों को झेलना पड़ेगा इस बारे में जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत रछियालू की प्रधान संजू कुमारी ने बताया कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट के अंदर अधिकतर उन लोगों की गाडियां लगी हुई है जिनकी भूमि एयरपोर्ट के विस्तार में एक इंच भी नहीं गई है, मात्र अपनों को फायदा पहुंचाने के लिए यह यूनियन एयरपोर्ट के अंदर काम कर रही है I
उन्होंने कहा कि यूनियन के सदस्य पहले भी कई बार जिला कांगड़ा के उपायुक्त से इस मांग को उठा चुके है लेकिन प्रशासन के उदासीन रवैये के चलते आज भी यह समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से उपायुक्त से मांग की कि एयरपोर्ट के अंदर अनइप्लाइड कांगड़ा एयरपोर्ट टैक्सी आपरेटर यूनियन के सदस्यों को बूथ दिया जाए।
उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में एयरपोर्ट आथोरिटी ने बूथ को टैंडर पालमपुर यूनियन को दे दिया है जिसके खिलाफ पहले ही काफी केस चले हुए है ऐसे में अब यहां की जनता का कहना है कि इस हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि भी पालमपुर की जनता से ले सकती है उन्होंने बताया कि अनइप्लाइड कांगड़ा एयरपोर्ट टैक्सी आपरेटर यूनियन के पास हाईकोर्ट के आदेश भी हैं जिसमें साफ शब्दों में लिखा हुआ है कि अनइप्लाइड कांगड़ा एयरपोर्ट टैक्सी आपरेटर यूनियन के सदस्य एयापोर्ट के अंदर काम कर सकते है लेकिन बूथ ना मिलने के कारण एयरपोर्ट के अंदर दूसरी यूनियन लड़ाई झगड़ा कर सकती है I
बता दें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री धर्मशाला को पर्यटन राजधानी का दर्जा अपनी घोषणाओं में दे चुके हैं इस को देखते हुए ही कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तारिकरण को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है इसी के साथ भूमि अधिगृहण प्रक्रिया भी तेजी पर है वहीं भाजपा भी चाहती है कि इस हवाई अड्डे का विस्तारिकरण किया जाए पर्यटन की दृष्टि से धर्मशाला में तिब्बती धर्म गुरू दलाईलामा का स्थाई निवास है साथ ही कुछ दूरी पर करमापा भी रहते है साथ ही धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय दर्जा भी मिल चुका है इस के कारण विदेशी पर्यटक भारी तादात में धर्मशाला पहुंचते है हाल ही में विदेशों की बहुत सी क्रिकेट टीमें धर्मशाला में वर्ल्डकप खेलने के लिए पहुंची थी आमतौर पर देखा जाता है कि जब भी कोई विदेशी या दूसरे स्थान से कोई भी किसी भी हवाई अड्डे पर पहुंचता है तो वह वहां पर मौजूद बूथ से ही अपने गन्तव्य की ओर जाने के लिए टैक्सी लेता है ऐसे में एक तरफ तो टैक्सी ओपरेटर विस्थापन का र्दद सह रहे हैं तो दूसरी ओर वहां पर दूसरी जगह की टैक्सी यूनियन को वहां पर बूथ लगाने की अनुमित दे दी गई है I