ऊना : जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की वार्षिक एथलीट मीट वीरवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित हुई। इस मौके पर इसी कॉलेज से प्रधानाचार्य सेवानिवृत हुए डॉक्टर एसके बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। एथलीट मीट के शुभारंभ पर प्रतिभागियों ने शानदार मार्च पास्ट का प्रदर्शन भी किया। इस खेल प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के 500 से ज्यादा एथलीट्स ने अपना दमखम मैदान पर दिखाया। एथलीट मीट में कई इवेंट्स का आयोजन किया गया जिसमें युवक और युवतियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
ऊना जिला मुख्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की वार्षिक एथलीट मीट बुधवार को इंदिरा गांधी खेल परिसर में आयोजित की गई। इस मौके पर इसी महाविद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर मीता शर्मा के नेतृत्व में मुख्य अतिथि का शानदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों की शानदार मार्च पास्ट का भी अवलोकन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ. एसके बंसल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि आज के समय में नशा एक बड़ी चुनौती के रूप में समाज के सामने खड़ा है। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से बचाना एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थी छात्र जीवन में खेलों के प्रति आकर्षित होंगे तो वह निश्चित रूप से नशे से दूर रहेंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आह्वान किया।
कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर मीता शर्मा ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 500 से ज्यादा एथलीटस भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन कॉलेजों में से एक पीजी कॉलेज ऊना में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलों को विशेष महत्व दिया जाता है। ताकि खिलाड़ियों को भी आगे चलकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करने का मौका मिल सके।