पंचकूला।
पहाड़ी क्षेत्र के गांवों का सर्वे करवाएंगे। अगर किसी क्षेत्र में सरकारी बसों की संख्या बढ़ानी पड़ी तो अवश्य बढ़ाई जाएगी, प्रदेश सरकार का उद्देश्य बस सेवा मुहैया करवा कर आमदनी बढ़ाना नहीं है बल्कि नागरिकों को समय पर सुरक्षित परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाना प्राथमिकता है। यह कहना है हरियाणा के परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल का।
परिवहन तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री असीम गोयल ने पंचकूला जिला के पिंजौर क्षेत्र में बस सड़क दुर्घटना में घायल स्कूली बच्चों का पंचकूला के सिविल अस्पताल में कुशलक्षेम पूछा और उनको ढांढस बंधाया कि प्रदेश सरकार ने उनके बेहतरीन इलाज के लिए डॉक्टरों को निर्देश दे दिए हैं। घायलों के परिजनों से भी मुलाकात की और दुर्घटना के कारणों को जानने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि परिवहन अधिकारी प्रदीप अहलावत की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रथम दृष्टया हालातों को देखते हुए सरकारी बस के ड्राइवर और कंडक्टर को सस्पेंड करने के आदेश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज जिस रूट पर बस दुर्घटना हुई है उस रूट के लिए कल 9 जुलाई से दो बसों का चक्कर शुरू करने के पंचकूला जिला के रोडवेज महाप्रबंधक अशोक कौशिक को निर्देश दे दिए हैं ताकि यात्रियों की अधिकता के कारण एक बस ओवरलोड न हो। उन्होंने बताया कि उनकी मुख्यमंत्री नायब सिंह से भी फोन पर बात हुई है जिस पर मुख्यमंत्री ने दुर्घटना को खेदजनक बताते हुए संबंधित रूट पर बसों को उचित प्रबंध करने की बात कही है।