धर्मशाला। केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के पर्यटन, यात्रा एवं आतिथ्य प्रबंधन विभाग में मनाया जा रहा पर्यटन सप्ताह का उद्घाटन समारोह धूमधाम से आयोजित किया। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक अकादमिक प्रो. प्रदीप कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में विभाग के अधिष्ठाता प्रो. सुमन शर्मा रहे।
मुख्य अतिथि ने विभाग के समस्त छात्रों द्वारा आयोजित हेरिटेज ट्रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विद्यार्थियों ने परिसर से धर्मशाला स्थित तमाम महत्वपूर्ण हेरिटेज स्थलों तक एक यात्रा का आयोजन किया।