ICC World Cup[ update : अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड् कप मैच देखने के दौरान धर्मशाला के विधायक , पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम् वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्हें इस बात कि ख़ुशी है कि उनके क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इतना बड़ा आयोजन हो रहा है । हिमाचल जैसे राज्य की एचपीसीए के ज़रिए 5 वर्ल्ड् कप मैचों के मेज़बानी मिलना सौभाग की बात है । धर्मशाला में यह मैच तब हो रहे हैं जब प्रदेश को पर्यटन कारोबार संकट में चल रहा था । आपदा के समय पर्यटन कारोबार को काफ़ी संकट का सामना करना पड़ रहा था लेकिन इन मैचों ने व्यवसायियों को काफ़ी फ़ायदा पहुँचाया है । इससे धर्मशाल सहित पूरे प्रदेश का नाम अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर सामने आया है , इसका लाभ हमेशा के लिए हुआ है।
सुधीर शर्मा ने वर्ल्ड कप मैचों के आयोजन के लिए एचपीसीए को वधाई दी व् आईपीएल चैयरमेन अरुण धूमल के पर्यासों की सराहना की । उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन स्तर पर इस आयोजन के लिए पूरा सहयोग दिया जा रहा है । सभी पर्यटकों को सुविधाएँ दी जा रही हैं I
बता दें की धमर्शाला के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच वर्ल्ड् कप का शानदार और रोमांचकारी मैच हुआ । शानदार मौसम , धौलाधार पहाड़ियों के मनमोहक दृश्य के बीच दर्शकों ने इस मैच का खूब आनंद उठाया।
आईपीएल के चेयरमेन अरुण धूमल और धर्मशाला के विधायक , पूर्व कैबिनेट मंत्री एवम् कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर शर्मा ने इक्ट्ठे बैठ कर मैच देखा। धर्मशाला की शोभा बढ़ाने वाले अंतर्राष्ट्रीय वर्ल्ड् कप के आयोजन , धर्मशाला में इससे पर्यट्न कारोबार को पंख लगाने सहित प्रदेश का नाम पूरे विश्व मानचित्र पर आने जैसे कई मामलों पर भी चर्चा की । पूरे मैच के दौरान श्री सुधीर शर्मा और श्री अरुण धूमल ने विभिन्न मामलों पर चर्चा की और मैच का लुत्फ़ उठाया।
धर्मशाला के आज के मैच के लिये काफ़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी पहुँचे थे ।
विधायक सुधीर शर्मा मानते हैं कि उनके क्षेत्र में यह इवेंट हर किसी को गौरान्वित करने वाला है ।