कुल्लू। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शुक्रवार को कला केंद्र बंजार के प्रांगण में कर्मचारियों का पहला पूर्वाभ्यास हुआ यह पूर्वाभ्यास सहायक रिटर्निग ऑफिसर एवं एसडीएम बंजार पंकज शर्मा की अध्यक्षता में हुआ इस पूर्वाभ्यास में जिन कर्मचारियों की चुनाव में लगी हुई ड्यूटी सेक्टर मजिस्ट्रेट नोडल अधिकारी प्रेजिडिंग ऑफीसर पोलिंग बूथ अधिकारी तथा अन्य चुनाव में लगी हुई ड्यूटी के कर्मचारी उपस्थित रहें उन्होंने कहा कि बंजार विधानसभा में 162 पोलिंग बूथ है उन सभी पोलिंग बूथ के कर्मचारी उपस्थित रहें इस मौके पर करीब 850 जिसमें महिला ब पुरूष कर्मचारी उपस्थित रहें इस मौके पर इलेक्शन कानूनगो राहुल बंसल ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को विस्तार से जानकारी प्रदान की और इस मौके पर वी वी पैंट एवं ईवीएम मशीन के माध्यम से उपस्थित कर्मचारियों ने ट्रेनिंग दी विस्तार से ली इस मौके पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर एवं एस डी एम बंजार पंकज शर्मा
एसी टू डीसी शशि पाल सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार बंजार रमेश कुमार नोडल अधिकारी सेक्टर ऑफिसर एपीआरओ पीआरओ तथा अन्य उपस्थित रहे।