योग साधन आश्रम होशियार पुर के सौजन्य से नौहधार में दो दिवसीय निःशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। प्रभु रामलाल जी महाराज के अन्यन्य भक्तों ने इस शिविर में भाग लिया।शिविर में प्राणायाम,जल नेति,वमन ,हठ योग,राज योग,व भक्ति योग के बारे में विस्तार से बताया गया।शिविर में क्षेत्र के दर्जनों लोगो ने भी भाग लिया। विभिन्न,आसन,साधन, क्रियायें,भी की।
इस शिविर में इस बार मुख्य रूप से योग साधन आश्रम होशियार पुर से आए आचार्य चंद्र मोहन अरोड़ा, ने प्रवचन भी दिए।