बिलासपुर। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना शुक्रवार को बिलासपुर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंचने पर उन्होंने उपायुक्त के बजट भवन में स्वीप कार्यक्रम के तहत रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने वरिष्ठ लेखक व साहित्यकार रत्न चंद निर्झर को हरी झडी देकर रवाना किया। बिलासपुर के रत्न चंद निर्झर जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए पैदल मार्च करते हुए जागरूक करेंगे। स्वीप कार्यक्रम के तहत घुमारवीं और झंडूता विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च करते हुए प्रत्येक बूथों और डोर-टू-डोर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करेंगे। आपको बता दें कि पहली बार हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में इस तरह से लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक की दूरदर्शी सोच और वरिष्ठ साहित्यकार व लेखक के सहयोग से यह संभव हुआ है।