हिमाचल प्रदेश के सिराज विस क्षेत्र की जैंशला पंचायत के राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोबली में अध्यापक के नशे की हालत में कक्षा में पहुंचने का मामला सामने आने के बाद विभाग ने कार्रवाई की है। विभाग ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं मामले को लेकर जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी द्वारा स्कूल में जहां मामले को लेकर बच्चों व उनके अभिभावकों से बातचीत करेगी। विभाग ने निलंबित जेबीटी शिक्षक को अब खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी धर्मपुर-प्रथम स्थित सज्याओपिपलू के हैड क्वाटर में तैनाती के निर्देश भी जारी कर दिए है। विभागीय जांच के दौरान उक्त शिक्षक सज्याओपिपलू में ही सेवा देगा। काबिलेगौर है कि सराज विधानसभा क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक पाठशाला सोबली में बुधवार को जेबीटी शिक्षक शराब में धुत होकर बच्चों को पढ़ाने स्कूल पहुंचा था। अभिभावकों द्वारा शिक्षक को नशे में धूत होता देकर वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। शिक्षक को संस्पेड करने की पुष्टि करते हुए प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी के डिप्टी डीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शराब में धूत प्राईमरी स्कूल सोबली के जेबीटी शिक्षक के मामले की जांच शुरु कर दी है। आरोपी शिक्षक को धर्मपुर-प्रथम ब्लॉक में डयूटी देंगे।