धर्मशाला : विधानसभा शीत सत्र विपक्ष : सेर पर सवा सेर की रणनीति का गवाह बना तपोवन ; भाजपा ने जलाई डिग्रियां तो कांग्रेस ने याद दिलवाई वादाखिलाफ़ी Iतपोवन विधानसभा में चौथे दिन कांग्रेस के विधायको ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया , बता दे की भाजपा पिछले तीन दिन से लगातार सदन शुरू होने से पहले प्रदर्शन कर रही है , यह पहली बार ही है की सता पक्ष भी इस तरह का प्रदर्शन कर रहा है I
कांग्रेस के विधायको ने भाजपा की केंद्र सरकार को घेरा और कहा की जन धन खाते खोलने के बाद भी लोगो के खाते में धन नहीं आया, डॉलर का रेट भी कंट्रोल नही हो रहा I बेरोजगारी भी बढ रही है केंद्र सरकार रोजगार देने में असफल हुई है वर्तमान हिमाचल कांग्रेस सरकार ने तीन गरंतीय पूरी कर दी है भाजपा जनता का ध्यान आकर्षित करने को लेकर इस प्रकार के प्रदर्शन कर रही है , कांग्रेस का यह प्रदर्शन उनकी इस नौटंकी का जवाब है I