निरमंड क्षेत्र की कोठी ब्रह्मगड़ के गाँव ठारला की
बेटी सुमन लता ठाकुर बनी क्षेत्र की पहली एयर होस्टेस
परिवार व गाँव में खुशी की लहर
आनी के गांव ठारला की
बेटी सुमन लता ने एयर होस्टेस की परीक्षा उत्तीर्ण कर परिवार अपने गांव तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। बेटी की उपलब्धि से उनके माता पिता खुशी से फुले नहीं समा रहे। जानकारी के अनुसार सुमन लता का चयन इंडिगो एयरलाइन्स में हुआ है और ये अंतरराष्ट्रीय एयरवेज़ में भी अपनी सेवाएँ देंगी । इनकी पहली यात्रा सात मई 2024 को बंगलूरू से असम जाने वाली फ्लाइट में होंगी।