लोकसभा चुनाव लेकर कांग्रेस के नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार को लेकर एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं।पिछले कल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू और मंडी संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह जनजातिय क्षेत्र भरमौर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे और आज उनका चम्बा जिला में फिर से दौरा रहा। आज दोपहर जनजातिय क्षेत्र पांगी दौरे पर मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर के माध्यम से किलाड़ पहुंचे । जहां कांग्रेस युवा नेता अमित भरमौरी,व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री व विक्रमादित्य सिंह ने किलाड़ के रामलीला मैदान में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इस मौके युवा नेता अमित भरमौरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ पांगी के अलग-अलग पंचायत से कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।