इंदौर प्रशासन बेलगाम खाना माफिया को रोकने में विफल साबित हो रहा है इंदौरा में खनन माफिया नदी नालों के बाद अब वन भूमि, निजि भूमि, पहाड़ों को काटकर उद्योगो को महंगे दामो पर बेच रहा है खनन माफिया पहाड़ों को काटकर यहां पर्यावरण को नुक्सान पहुंचा रहा है वहीं अवैध खनन कर सरकार को भी भारी राजस्व नुक्सान पहुंचाया जा रहा है अवैध खान को रोकने के लिए विभिन्न विभागों को शक्तियां दे रखी हैं लेकिन कोई भी अधिकारी खनन माफियाओं पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है पुलिस प्रशासन को खनन विभाग द्वारा, जो करवायी खनन माफियाओं के खिलाफ की जाति है वह सिर्फ चालान करने तक ही सिमित है खनन माफिया छोटे मोटे चालान करवा एक ही रात में लाखों रुपये का खनन कर ले जाता है खनन माफिया, बलिर ,मलौट,डाहकूलाडा,माजरा,चक्की खड्ड,बदरोया,मिलवा क्षेत्रों में धडल्ले से अवैध खनन दिन रात जारी है अवैध खनन के ख़िलाफ़ करवायी के दावे करने वाली सरकार , प्रशासन कब नींद से जागेंगे। उधर, एसडीएम इंदौर सुरेंद्र ठाकुर का कहना है कि खनन माफिया के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी।