कांगड़ा।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांगड़ा जिला की ओर से मतदाता जागरूक अभियान चलाया गया। प्रदेश सह-मंत्री रितिक पालसरा ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही छात्र हित के साथ-साथ समाज हित में काम करती आ रही है। इसी संदर्भ में लोकसभा चुनावों को लेकर विद्यार्थी परिषद का योगदान किस तरह से समाज में रहने वाला है, इसके बारे में चर्चा की गई। विद्यार्थी परिषद सभी शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों से आग्रह करेगी कि 1 जून को सभी छात्र मतदान अवश्य करें।
पालसरा ने कहा कि युवा किसी भी देश की संपत्ति होते हैं और राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में, युवाओं के लिए यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि वे अपने अधिकारों और कर्तव्यों को अच्छी तरह से जानें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लें। अपने मताधिकार का प्रयोग लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है। भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और दुनिया की सबसे बड़ी युवा आबादी का घर भी है।
हमारा एक मत बहुत कीमती है। भारत सबसे युवा देश है और हमारे देश में युवाओं की एक अहम भूमिका है। बहुत से युवा इस बार पहली बार मतदान करेंगे तो ऐसे में फर्स्ट टाइम वोटर्स को जागरूक करने के लिए विद्यार्थी परिषद ने यह अभियान शुरू किया है। #NationFirstVotingMust के माध्यम से विद्यार्थी परिषद हर जगह संगोष्ठी छोटी-छोटी बैठकें कर रही हैं जिससे शत प्रतिशत मतदान प्रदेश के अंदर हो। इसी कड़ी में विद्यार्थी परिषद ने जिला कांगड़ा के सभी शिक्षण संस्थानों में इस अभियान को शुरू कर दिया है।