जिला मुख्यालय कुल्लू में पीपल मेले के लिए सजे व्यापारिक मेले में तेज हवा व तूफान ने खलल डाली। तेज तूफान ने ढालपुर में सजी दुकानों की छत्तें उड़ा डाली। वहीं , व्यापारी और मेला घूम रहे लो बाल बाल बच गए। इन दुकानों के ऊपर चद्दरों की छत्तें लगी थी। तूफान ने दुकानों की पूरी की पूरी छत्तें उड़ा डाली। वहीं इसके बाद बारिश का दौर शुरू हो गया। व्यापारियों ने अपना सम्मान समेटना शुरू कर दिया। छत्त उड़ने से दुकानदारों को नुकसान हुआ है। लिहाजा, बारिश व तेज तूफान ने मेला लगाने आये व्यापारियों के कारोबार को चौपट कर दिया है।