प्रतियोगिता के शुभारंभ समारोह में सहायक आयुक्त उपायुक्त पीपी सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। जबकि जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मेजबान आईटीआई के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने मुख्य अतिथि और विशेष अतिथियों को शॉल व टोपी पहनकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित करने की रस्म अदा की। शुभारंभ समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन से की। इसके उपरांत आईटीआई चम्बा की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज किया। इस मौके पर आईटीआई चम्बा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा ने बताया कि 17 वर्षों के बाद जिला चम्बा को इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है। इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों से आए करीब 450 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। वहीं मुख्य अतिथि पीपी सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए जागरुक किया। कार्यक्रम में मेजबान आईटीआई चम्बा की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न आईटीआई के प्रधानाचार्यों सहित कई गणमान्य मौजूद रहे।