धर्मशाला:
सुधीर शर्मा भाजपा में शामिल होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की तर्ज पर झूठ बोलना सीख गए हैं। झूठ बोलने और अनाप-शनाप ब्यानबाजी करने के प्रशिक्षण में उन्होंने इतनी जल्दी महारत हासिल कर, कमाल कर दिया है। धर्मशाला के चैतडू में बन रहे आईटी पार्क का निर्माण कार्य बंद होने का कोरा झूठ सुधीर शर्मा ने बोला। इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख सम्मान योजना के विषय में सुधीर शर्मा ने झूठ बोला। सुधीर शर्मा ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली पर भी झूठ बोला है जबकि प्रदेश के सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के दायरे में ला दिया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय की धर्मशाला में स्थापना को लेकर भी सुधीर शर्मा झूठ बोल रहे हैं। यह तंज हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव, लोकसभा एवं उप-चुनाव मीडिया कॉओर्डिनेटर पुनीत मल्ली ने कसा है। उन्होंने प्रैस को जारी एक बयान में कहा कि सुधीर शर्मा भाजपा के झूठ में रंग गए हैं और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम की तर्ज पर लगातार झूठ बोल कर हास्य के पात्र बन रहे हैं। मल्ली ने कहा कि सुधीर शर्मा ने पुलिस अधीक्षक शिमला को भी एक मीडिया हाउस से बातचीत में धमकी तक दे डाली और दर्शा दिया कि वह बदले की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और पार्टी से की गद्दारी पर शायद अब पछता रहे हैं, इसलिए बौखलाहट में झूठ और अनाप-शनाप बयानवाजी कर रहे हैं। पार्टी और धर्मशाला की आम जनता से गद्दारी के बाद भी सुधीर शर्मा यह उम्मीद कैसे कर सकते हैं कि उनके द्वारा अपमानित हुई धर्मशाला की जनता उनका समर्थन करेगी।