चंबा
कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र मुल्थान में एक पन बिजली परियोजना की टनल में हुए रिसाव के चलते स्थानीय निवासियों को हुए भारी नुकसान पर चिंता जताई है। आपको बता दें कि मुल्थान में पिछले दिनों लंबाडग नामक स्थान पर स्थित 25 मैगावाट के हाईड्रो प्रोजैक्ट की एचआरडी टनल में पेनस्टाॅक फटने से हुए पानी का रिसाव हो गया था, जिससे मुल्थान गांव और बाजार में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। लोगों के घर और दुकानों में पानी के साथ बह कर आया मलबा घुस गया था। इस घटना से कई दिनों तक लोगों में दहशत का माहौल था।
आनंद शर्मा ने कहा कि वे इस तरह की दुर्घटनाओं से बचने और पावर प्रोजैक्टों की इस तरह की लापरवाही से होने वाले खतरों को समय रहते रोकने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से बात करेंगे। साथ ही प्रदेश सरकार से इस घटना की जांच करवाने और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गंभीर प्रयास करवाने को लेकर बात करेंगे। आनंद शर्मा ने इस हादसे में ग्रामीणों की जान बचाने वाली अछरो देवी की बहादुरी की तारीफ की