सेंट ज़ेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल , सैक्टर 44, चंडीगढ़ के अध्यापकों एवं छात्रों ने आज 41 वां संस्थापक दिवस बड़े हर्षोउल्हास मनाया । इस वार्षिक कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थापक स्वर्गीय श्री एंड्रू जॉन गोसाईं जी को श्रद्धांजलि देना तथा उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा लेना भी है । कार्यक्रम में सेंट ज़ेवियर ग्रुप ऑफ़ स्कूल्ज के चेयरमैन श्री आई विलियम व अन्य सभी शाखाओं के प्रिंसिपल तथा मैनेजमेंट के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
कक्षा 10 के छात्र , एंड्रू सहोटा ने सभी का स्वागत किया और कार्यक्रम का आगाज़ संगीतमय धुनों से हुआ । जूनियर वाईस प्रिंसिपल एंड्रिया मैरी के नेतृत्व एवं अध्यापकों के मार्गदर्शन में 600 विद्यार्थियों ने डिज्नी परेड की एक मनमोहक और बेहद आकर्षक प्रस्तुति की जिसने दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरीं।
कार्यक्रम के अंत में चेयरमैन श्री आई विलियम ने इस ख़ूबसूरत प्रस्तुति की सराहना करते हुए सभा को संबोधित किया । प्रिंसिपल डॉक्टर आइवरीन केस्टलस ने सभी प्रतिभागियों का अभिवादन किया और उनकी सराहना करते हुए भविष्य में संस्थापक स्वर्गीय एंड्रयू जॉन गोसाई जी के दिखाए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और अंत में एडिशनल प्रिंसिपल चन्दन एस पटवाल ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।