धर्मशाला : इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैंड के टेस्ट मैच 7 से 11 मार्च तक खेला जाना है, जिसके लिए एचपीसीए ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें 4 मार्च को धर्मशाला पहुंचेंगी। टीमों को ठहराने की व्यवस्था कंडी स्थित रेडीसन ब्लू में की गई है। टेस्ट मैच के लिए न्यूनतम रेट 5 दिन के लिए एक हजार रुपये, जबकि अधिकतम टिकट रेट 5 दिन के लिए 30 हजार रुपये तय किया गया है। साथ ही क्रिकेट प्रेमियों की जानकारी के लिए बता दें कि टेस्ट मैच के लिए ऑफलाइन माध्यम से काउंटर पर टिकट बिक्री 25 मार्च के बाद शुरू हो सकती है। मैदान को मैच के लिए तैयार किया जा रहा है, वहीं पिच भी तैयार कर दी गई हैं। गौरतलब है कि आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान धर्मशाला स्टेडियम में आउटफील्ड पर सवाल उठे थे, लेकिन वर्ल्ड कप से सीख लेते हुए अब इस क्रिकेट स्टेडियम की आउट फील्ड पूरी तरह से तैयार है और मैच खेलने के लिए अनुकूल है।
25 को इंदू्रनाग के दरबार जाएगी एचपीसीए
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में बड़े इवेंट से पहले एचपीसीए पदाधिकारी क्षेत्र के पीठासीन देवता इंदू्रनाग के दरबार जाकर मैचों की सफलता की कामना करते हैं। इस बार इस बार भी 25 फरवरी को एचपीसीए भगवान इंद्रू नाग की शरण मे जाएगी और क्रिकेट मैच के सफल आयोजन की कामना करेगी।
क्रिकेट प्रेमियों की जुटेगी भीड़ : विशाल शर्मा
एचपीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी विशाल शर्मा ने बताया कि एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है और एचपीसीए ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है । उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस तरह से हर क्रिकेट मैच को देखने के लिये क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में इस स्टेडियम में पहुंचते हैं, उसी तरह इस बार भी इस टेस्ट मैच को देखने के लिए भी बाहरी राज्यों से क्रिकेट प्रेमी भारी संख्या में धर्मशाला पहुंचेंगे।
धर्मशाला में मैच हारकर भी 11 साल पहले सीरिज जीता था भारत , 11 साल बाद फिर से सीरिज के अंतिम मैच में आमने-सामने होंगी दोनों टीमें
इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक बार फिर से भारत-इंग्लैंड मैच का गवाह बनेगा। धर्मशाला में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच हाकर भी भारत ने 11 वर्ष पहले सीरिज पर कब्जा जमाया था। उस समय भारत-इंग्लैंड वनडे सीरिज का अंतिम मैच धर्मशाला में खेला गया था और इस बार मार्च माह में दोनों टीमों की टेस्ट सीरिज का अंतिम मैच धर्मशाला में खेला जाएगा। 27 जनवरी 2013 को धर्मशाला स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल वनडे खेला गया था, उस दौरान भी भारत और इंग्लैंड की टीमें धर्मशाला में आमने-सामने थी। उस समय भारत-इंग्लैंड वनडे सीरिज चल रही थी, जिसका अंतिम मुकाबला धर्मशाला में खेला गया था। 5 वनडे की सीरिज में भारत 3 मैच जीतकर पहले ही सीरिज पर कब्जा जमा चुका था, जबकि 27 जनवरी 2013 को खेले गए मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की थी।
भारत- इंग्लैंड के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरिज का 7 से 11 मार्च तक अंतिम मुकाबला खेला जाना है। ऐसे में क्रिकेट प्रेमी उत्साहित हैं कि उन्हें विश्व की दो बेहतरीन टीमों के चौक्के-छक्के धर्मशाला में देखने को मिलेेंगे और उम्दा गेंदबाजी का प्रदर्शन धर्मशाला में होगा।
धर्मशाला में खेल सकते हैं कोहली
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरिज का अंतिम और पांचवां मैच जो कि 7 से 11 मार्च तक धर्मशाला में खेला जाना है, इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेल सकते हैं। कोहली ने निजी कारणों के चलते सीरिज के तीन मुकाबले नहीं खेले हैं। सूत्रों की मानें तो विराट कोहली धर्मशाला में खेले जाने वाले अंतिम मैच में खेल सकते हैं। विराट ने निजी कारणों के चलते टीम मैनेजमेंट से छुट्टी मांगी थी, लेकिन धर्मशाला के मैच में विराट कोहली टीम में खेल सकते हैं।