सएमसी शिक्षकों का सचिवालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन रात को 11:00 बजे लगे नारे : See Video
साल 2012 से नियमित करने की मांग कर रहे हिमाचल के एसएमसी शिक्षक अपनी इसी मांग को लेकर मंगलवार को सचिवालय पहुंचे।
प्रदेशभर से आए शिक्षकों ने कहा कि उन्हें अब आश्वासन नहीं, इसी Diwali पर नियमतिकरण का तोहफा चाहिए। राज्य के सरकारी स्कूलों में लगभग 2500 SMC शिक्षक सेवाएं दे रहे हैं।
शिक्षक संघ का कहना है कि स्कूलों में सेवाएं देने के बावजूद शिक्षकों को सिर्फ आश्वासन के बदले शोषण मिला है।