शुक्रवार को धर्मशाला महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डा. मलकीत सिंह को खेल एवं युवा सेवाएं मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पुरस्कार से सम्मानित किया गया। खास बात यह है कि तीन दशक शुरू खेल एवं युवा सेवाएं मंत्रालय का यह पुरस्कार प्रदेश के खाते में गया यह दूसरा अवार्ड है, वहीं कांगड़ा के लिए पुरस्कार पाने का यह पहला मौका है।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद आज एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला में उनका स्वागत किया गया।
उन्होंने कहा कि एनएसएस को निजी संस्थानों में भी लागू किया जाए I साथ ही युवाओं को दिया नशे से दूर रहने का संदेश I
मलकीत सिंह धर्मशाला के सिद्धवाड़ी के रहने वाले हैं तथा वर्तमान में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला में एनएसएस के को-ऑर्डिनेटर हैं व कांगड़ा एनएसएस के नोडल ऑफिसर हैं। पुरस्कार के रूप में मलकीत सिंह को डेढ़ लाख रुपए की नकद राशि, स्मृति चिन्ह व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा राष्ट्रपति भवन में धर्मशाला कालेज की एनएसएस यूनिट को दिल्ली में दो लाख रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया, जिसे धर्मशाला कालेज प्रिंसीपल संजीवन कटोच व डाक्टर मलकीत सिंह ने प्राप्त किया।