धर्मशाला।
पुलिस थाना गग्गल ने पिछले कल मुकाम मांझी पुल के पास पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार अंकित पुत्र रूप सिंह निवासी गांव व डा. सलोल ने उक्त बाइक से शिल्पा पत्नी गुरवीर सिंह निवासी जमानाबाद को टक्कर मार दी और मौके के फरार हो गए। इस संदर्भ में पुलिस ने धारा 279, 337 भारतीय दंड संहिता व 187 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज का जांच शुरू कर दी है।
उधर पुलिस थाना धर्मशाला ने बुधवार रात को मुकाम सुक्कड में सैठी नाम के व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से सुखविन्दर निवासी मंडल तहसील धर्मशाला को टक्कर मार दी। इसके बाद सैठी ने गाडी से नीचे उतर कर सुखविन्दर के साथ मारपीट की। इस सन्दर्भ में पुलिस ने धारा 279,337, 323 व 325 भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।