चंबा।
मुख्यालय से सटी करियां पंचायत के पास वीरवार सवेरे अचानक रावी नदी के तेज बहाव में फंसने से एक व्यक्ति की सांसें थमकर रह गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंची और मुछआरे को रावी नदी से सुरक्षित बाहर निकालने को लेकर आप्रेशन शुरू कर दिया। पुलिस व दमकल विभाग के रेस्क्यू आप्रेशन में स्थानीय युवक रहमत अली ने अहम रोल अदा किया। रहमत अली के इस सराहनीय कार्य के लिए सदर पुलिस थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव चौधरी ने पांच हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया।
उधर, एसडीएम सदर अरुण शर्मा ने बताया कि वीरवार सुबह एक व्यक्ति के करियां के पास रावी नदी में फंसने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस व दमकल विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस व दमकल विभाग की टीम ने रावी में फंसे व्यक्ति का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है।